किसी भी अजनबी से दिल लगा कर क्या करेंगे हम
By puja-parastishFebruary 28, 2024
किसी भी अजनबी से दिल लगा कर क्या करेंगे हम
कि अब उजड़े चमन में गुल खिला कर क्या करेंगे हम
हैं हम टूटे हुए पत्ते हमें इन मौसमों से क्या
ख़िज़ाँ के दौर में बारिश बुला कर क्या करेंगे हम
बचा पाए न लहरों से किनारों पर मकाँ अपने
सफ़ीने फिर समुंदर में चला कर क्या करेंगे हम
मोहब्बत में बहुत पूजा है हम ने एक पत्थर को
भला अब शीश मंदिर में झुका कर क्या करेंगे हम
‘परस्तिश’ 'इश्क़ का अंजाम जब मा'लूम है हम को
सुनहरे ख़्वाब आँखों में सजा कर क्या करेंगे हम
कि अब उजड़े चमन में गुल खिला कर क्या करेंगे हम
हैं हम टूटे हुए पत्ते हमें इन मौसमों से क्या
ख़िज़ाँ के दौर में बारिश बुला कर क्या करेंगे हम
बचा पाए न लहरों से किनारों पर मकाँ अपने
सफ़ीने फिर समुंदर में चला कर क्या करेंगे हम
मोहब्बत में बहुत पूजा है हम ने एक पत्थर को
भला अब शीश मंदिर में झुका कर क्या करेंगे हम
‘परस्तिश’ 'इश्क़ का अंजाम जब मा'लूम है हम को
सुनहरे ख़्वाब आँखों में सजा कर क्या करेंगे हम
38531 viewsghazal • Hindi