किसी ने पहले शिकायत की इंतिहा कर दी
By ahmad-kamal-hashmiMay 24, 2024
किसी ने पहले शिकायत की इंतिहा कर दी
फिर उस के बा'द मोहब्बत की इंतिहा कर दी
तुम्हारे बारे में जब सोचने मैं बैठा तो
दिमाग़-ओ-दिल ने 'अदावत की इंतिहा कर दी
मैं अपने आप को तक़्सीम कर के लौटा हूँ
लो आज मैं ने सख़ावत की इंतिहा कर दी
वो सज सँवर के कुछ इतना हसीन लगने लगा
कि आइनों ने भी हैरत की इंतिहा कर दी
हवा चली तो लवें सब ने तेज़-तर कर लीं
दियों ने अब के जसारत की इंतिहा कर दी
सख़ावतों के ग़लत फ़ाएदे उठाए गए
ज़रूरतों ने ज़रूरत की इंतिहा कर दी
मैं उस के वा'दे पे फिर ए'तिबार कर बैठा
'कमाल' मैं ने हिमाक़त की इंतिहा कर दी
फिर उस के बा'द मोहब्बत की इंतिहा कर दी
तुम्हारे बारे में जब सोचने मैं बैठा तो
दिमाग़-ओ-दिल ने 'अदावत की इंतिहा कर दी
मैं अपने आप को तक़्सीम कर के लौटा हूँ
लो आज मैं ने सख़ावत की इंतिहा कर दी
वो सज सँवर के कुछ इतना हसीन लगने लगा
कि आइनों ने भी हैरत की इंतिहा कर दी
हवा चली तो लवें सब ने तेज़-तर कर लीं
दियों ने अब के जसारत की इंतिहा कर दी
सख़ावतों के ग़लत फ़ाएदे उठाए गए
ज़रूरतों ने ज़रूरत की इंतिहा कर दी
मैं उस के वा'दे पे फिर ए'तिबार कर बैठा
'कमाल' मैं ने हिमाक़त की इंतिहा कर दी
57715 viewsghazal • Hindi