क्यूँ सा रहता है क्या सा रहता है

By meer-ahmad-navedNovember 5, 2020
क्यूँ सा रहता है क्या सा रहता है
दिल जो खोया हुआ सा रहता है
एक सनाहटे का सीने में
भागना दौड़ना सा रहता है


मैं कहीं आऊँ मैं कहीं जाऊँ
वक़्त जैसे रुका सा रहता है
सुब्ह का दिल कहीं नहीं लगता
शाम का दम घुटा सा रहता है


दिल के आने का दिल के जाने का
एक धड़का लगा सा रहता है
ऐ ख़लिश बोल क्या यही है ख़ुदा
ये जो दिल में ख़ला सा रहता है


कुन है दरकार उस के होने को
काम वो जो ज़रा सा रहता है
22672 viewsghazalHindi