कुछ को दुकान कुछ को ख़रीदार कर चुके
By nomaan-shauqueFebruary 28, 2024
कुछ को दुकान कुछ को ख़रीदार कर चुके
करने के जितने काम थे बाज़ार कर चुके
जिन को रिहाई मिलनी न थी उन को मिल गई
जिस जिस को चाहते थे गिरफ़्तार कर चुके
मिलता नहीं जहाँ में कोई काम ढंग का
इक 'इश्क़ था सो वो भी कई बार कर चुके
इतने तो हम कभी भी न थे सादगी-पसंद
कुछ फूल अपने रंग से बेज़ार कर चुके
अब किस ख़ुदा को लाऊँ गवाही के वास्ते
सब फ़ैसले तो पहले ही सरकार कर चुके
करने के जितने काम थे बाज़ार कर चुके
जिन को रिहाई मिलनी न थी उन को मिल गई
जिस जिस को चाहते थे गिरफ़्तार कर चुके
मिलता नहीं जहाँ में कोई काम ढंग का
इक 'इश्क़ था सो वो भी कई बार कर चुके
इतने तो हम कभी भी न थे सादगी-पसंद
कुछ फूल अपने रंग से बेज़ार कर चुके
अब किस ख़ुदा को लाऊँ गवाही के वास्ते
सब फ़ैसले तो पहले ही सरकार कर चुके
53678 viewsghazal • Hindi