क्या और क्यों ये कैसे हुआ जब समझ लिया
By tasnim-abbas-quraishiMarch 1, 2024
क्या और क्यों ये कैसे हुआ जब समझ लिया
ज़र्फ़-ए-दु'आ को हम ने लबालब समझ लिया
दिल में है क्या वो जानता है सब समझ लिया
तर्क-ए-तलब को माँगने का ढब समझ लिया
माँ बाप का जो मर्तबा मंसब समझ लिया
समझो कि तुम ने दीन अदब सब समझ लिया
तुम को भुलाए जाने के नादीदा ख़ौफ़ से
हम ने तुम्हारी याद को औजब समझ लिया
ख़ुद से तमाम 'उम्र शनासा न हो सके
दुनिया ने जाने कैसे हमें कब समझ लिया
'तसनीम' के ज़मीं पे ठहरते नहीं क़दम
मुफ़्रद को उस ने जब से मुरक्कब समझ लिया
ज़र्फ़-ए-दु'आ को हम ने लबालब समझ लिया
दिल में है क्या वो जानता है सब समझ लिया
तर्क-ए-तलब को माँगने का ढब समझ लिया
माँ बाप का जो मर्तबा मंसब समझ लिया
समझो कि तुम ने दीन अदब सब समझ लिया
तुम को भुलाए जाने के नादीदा ख़ौफ़ से
हम ने तुम्हारी याद को औजब समझ लिया
ख़ुद से तमाम 'उम्र शनासा न हो सके
दुनिया ने जाने कैसे हमें कब समझ लिया
'तसनीम' के ज़मीं पे ठहरते नहीं क़दम
मुफ़्रद को उस ने जब से मुरक्कब समझ लिया
39806 viewsghazal • Hindi