क्यों भला आधा-अधूरा 'इश्क़ कीजे

By nomaan-shauqueFebruary 28, 2024
क्यों भला आधा-अधूरा 'इश्क़ कीजे
शे'र कहिए 'इश्क़ पर या 'इश्क़ कीजे
जो लिखा है जो पढ़ा है जो किया है
सब भुला देगी ये दुनिया 'इश्क़ कीजे


है सिवाए 'इश्क़ ख़ुद-मुख़्तार कोई
'इश्क़ के दम से है दुनिया 'इश्क़ कीजे
आप ला-सानी हैं ला-फ़ानी भी हैं क्या
रोइए मत एक सच्चा 'इश्क़ कीजे


ये ज़माने का गिला क्यों और कब तक
कुछ नहीं है ये ज़माना 'इश्क़ कीजे
मेरे मुर्शिद ने कहा फिर मुस्कुरा कर
और खिल उट्ठेगा चेहरा 'इश्क़ कीजे


23540 viewsghazalHindi