लौट आए हैं जाने वाले
By shariq-kaifiFebruary 29, 2024
लौट आए हैं जाने वाले
सारे पीठ दिखाने वाले
इक खूंटे से बाँध के मुझ को
ग़ाएब हैं टहलाने वाले
जाने ख़ुद किस हाल में होंगे
तेरा काम बनाने वाले
वो ज़ख़्मों से चूर मुसाफ़िर
शानों पर ढह जाने वाले
सिक्का सिक्का बिखर गए हैं
सब गुल्लक खनकाने वाले
एक सफ़र पर जाने वाला
बाक़ी हाथ हिलाने वाले
फूल भी कुछ हाथ आए लेकिन
रंगो पर टर्ख़ाने वाले
ऊपर वाली जेब में रखना
नुस्ख़े पागल-ख़ाने वाले
सारे पीठ दिखाने वाले
इक खूंटे से बाँध के मुझ को
ग़ाएब हैं टहलाने वाले
जाने ख़ुद किस हाल में होंगे
तेरा काम बनाने वाले
वो ज़ख़्मों से चूर मुसाफ़िर
शानों पर ढह जाने वाले
सिक्का सिक्का बिखर गए हैं
सब गुल्लक खनकाने वाले
एक सफ़र पर जाने वाला
बाक़ी हाथ हिलाने वाले
फूल भी कुछ हाथ आए लेकिन
रंगो पर टर्ख़ाने वाले
ऊपर वाली जेब में रखना
नुस्ख़े पागल-ख़ाने वाले
18683 viewsghazal • Hindi