लौट आएगा देखना मिरे दोस्त
By ezaz-kazmiOctober 29, 2020
लौट आएगा देखना मिरे दोस्त
जगमगाएगा रास्ता मिरे दोस्त
हज़रत-ए-'दाग़' के मैं साए में हूँ
हज़रत-ए-'जौन-एलिया' मिरे दोस्त
कुछ गुनहगार भी हैं यार मिरे
और हैं चंद पारसा मिरे दोस्त
मैं तुझे छोड़ कर न जाता मगर
आड़े आई मिरी अना मिरे दोस्त
मैं मिरा कमरा मेरी वहशत तू
ख़ामुशी शोर इक ख़ला मिरे दोस्त
कभी फ़िक्र-ए-मआ'श और कभी दिल
दुख हैं मेरे जुदा जुदा मिरे दोस्त
यार 'ए'ज़ाज़' चल निकलते हैं
मौत ने मुझ से कह दिया मिरे दोस्त
जगमगाएगा रास्ता मिरे दोस्त
हज़रत-ए-'दाग़' के मैं साए में हूँ
हज़रत-ए-'जौन-एलिया' मिरे दोस्त
कुछ गुनहगार भी हैं यार मिरे
और हैं चंद पारसा मिरे दोस्त
मैं तुझे छोड़ कर न जाता मगर
आड़े आई मिरी अना मिरे दोस्त
मैं मिरा कमरा मेरी वहशत तू
ख़ामुशी शोर इक ख़ला मिरे दोस्त
कभी फ़िक्र-ए-मआ'श और कभी दिल
दुख हैं मेरे जुदा जुदा मिरे दोस्त
यार 'ए'ज़ाज़' चल निकलते हैं
मौत ने मुझ से कह दिया मिरे दोस्त
51814 viewsghazal • Hindi