लोग दुनिया में हैं सब आग लगाने वाले

By bhagwan-khilnani-saqiFebruary 26, 2024
लोग दुनिया में हैं सब आग लगाने वाले
एक हम ही हैं फ़क़त आग बुझाने वाले
हम तो हर बात में हैं सब को हँसाने वाले
रात भर जाग के दुनिया को सुलाने वाले


आदमी हम को रुलाने को तुले हैं लेकिन
ख़ुद ही रो देते हैं वो हम को रुलाने वाले
वो चले आज तो कल हम भी चले जाएँगे
वो गए दिन को तो हम रात को जाने वाले


थी वो कुछ दास्ताँ ऐसी कि सुनाई रो कर
वर्ना हम तो नहीं कुछ रो के सुनाने वाले
ग़ोता-ज़न पा ही गए गौहर-ए-मक़्सद 'साक़ी'
ख़ाक मलते ही रहे ख़ाक उड़ाने वाले


85189 viewsghazalHindi