लोग जो आगे से आगे बोलते हैं
By shariq-kaifiFebruary 29, 2024
लोग जो आगे से आगे बोलते हैं
हम उन्हीं लोगों के मुँह से बोलते हैं
देखना इक रोज़ पकड़े जाएँगे हम
किस क़दर कंगन तुम्हारे बोलते हैं
लाख सच्चा और नया हो 'इश्क़ अपना
झूठ हम पहले ही वाले बोलते हैं
जिस तरह वो बोलता ही जा रहा है
यूँ तो चुप होने से पहले बोलते हैं
वाक़'ई में यार हों जैसे हमारे
यार तो कुछ लोग ऐसे बोलते हैं
बे-सबब हम बात करते डर रहे थे
आप तो बच्चों के जैसे बोलते हैं
देखिए कब तक रहे ये जोश हम में
देखिए कब तक अकेले बोलते हैं
हम उन्हीं लोगों के मुँह से बोलते हैं
देखना इक रोज़ पकड़े जाएँगे हम
किस क़दर कंगन तुम्हारे बोलते हैं
लाख सच्चा और नया हो 'इश्क़ अपना
झूठ हम पहले ही वाले बोलते हैं
जिस तरह वो बोलता ही जा रहा है
यूँ तो चुप होने से पहले बोलते हैं
वाक़'ई में यार हों जैसे हमारे
यार तो कुछ लोग ऐसे बोलते हैं
बे-सबब हम बात करते डर रहे थे
आप तो बच्चों के जैसे बोलते हैं
देखिए कब तक रहे ये जोश हम में
देखिए कब तक अकेले बोलते हैं
74474 viewsghazal • Hindi