मैं हूँ वहशत में गुम मैं तेरी दुनिया में नहीं रहता

By zaheer-kashmiriNovember 28, 2020
मैं हूँ वहशत में गुम मैं तेरी दुनिया में नहीं रहता
बगूला रक़्स में रहता है सहरा में नहीं रहता
बड़ी मुद्दत से तेरा हुस्न दल बिन कर धड़कता है
बड़ी मुद्दत से दिल तेरी तमन्ना में नहीं रहता


ये पानी है मगर मिज़्गाँ की शाख़ों पर सुलगता है
ये मोती है मगर दामान-ए-दरिया में नहीं रहता
वो जल्वा जो सुकूत-ए-बज़्म-ए-यकताई में रहता है
वो जल्वा शोरिश-ए-पिन्हाँ-ओ-पैदा में नहीं रहता


न कोई मौज-ए-रानाई न कोई सैल-ए-ज़ेबाई
कोई तूफ़ाँ भी अब चश्म-ए-तमाशा में नहीं रहता
अजब क्या ला-मकाँ को इक नया ज़िंदाँ समझ बैठे
ये दीवाना हद-ए-इमरोज़-ओ-फ़र्दा में नहीं रहता


'ज़हीर' इक रिश्ता-ए-वहशत लिए फिरता है मजनूँ को
वगर्ना कोई अपने आप सहरा में नहीं रहता
65663 viewsghazalHindi