मैं ख़ुद अपना लहू पीने लगा हूँ

By tripurariNovember 23, 2020
मैं ख़ुद अपना लहू पीने लगा हूँ
कहाँ पानी किसी से माँगता हूँ
ये दुनिया आग है इक आग जिस में
मैं ख़ुद को झोंक देना चाहता हूँ


तिरी ख़ामोशियों के पंछियों को
मैं आवाज़ों के दाने बाँटता हूँ
अकेले-पन के बीहड़ जंगलों में
तुम्हारा नाम ले कर चीख़ता हूँ


लहकती आग के तन्नूर में अब
तुम्हारी याद ज़िंदा झोंकता हूँ
मैं अपने-आप से नाराज़ हूँ अब
सो अपने आप को कम टोकता हूँ


29104 viewsghazalHindi