मैं न कहता था मिरे यार बदल जाता है

By aadil-rahiSeptember 7, 2024
मैं न कहता था मिरे यार बदल जाता है
वक़्त कितना भी हो दुश्वार बदल जाता है
मैं ने बस दिल की सुनी वर्ना तिरे बारे में
लोग कहते थे ख़बर-दार बदल जाता है


हाकिम-ए-वक़्त यूँ मग़रूर न बन होश में आ
पीर आता है तो इतवार बदल जाता है
तुझ पे कैसे हो यक़ीं मुझ को कि अब तू यकसर
अपना कहता तो है हर बार बदल जाता है


ये नज़ाकत ये दिखावा ये तकब्बुर अच्छा
या'नी दौलत से भी मे'यार बदल जाता है
देखने वालो हक़ारत से न देखो मुझ को
भूक से जिस्म का आकार बदल जाता है


क्या बताऊँ कि मोहब्बत के सफ़र में 'राही'
ग़म तो रह जाता है ग़म-ख़्वार बदल जाता है
73575 viewsghazalHindi