मैं पहुँचा तो यार न पहुँचा

By shariq-kaifiFebruary 29, 2024
मैं पहुँचा तो यार न पहुँचा
छुट्टी तक इतवार न पहुँचा
बीच भँवर में डूब गया मैं
आधा पौना पार न पहुँचा


हाँ कहने पर ख़ुद को मनाया
जब उस तक इंकार न पहुँचा
सब पहले से तय था शायद
कोई कहीं बेकार न पहुँचा


शर्मिंदा हूँ जान बचा कर
गर्दन तक क्यों बार न पहुँचा
55078 viewsghazalHindi