मसल कर फेंक दूँ आँखें तो कुछ तनवीर हो पैदा

By shamsur-rahman-faruqiNovember 19, 2020
मसल कर फेंक दूँ आँखें तो कुछ तनवीर हो पैदा
जो दिल का ख़ून कर डालूँ तो फिर तासीर हो पैदा
अगर दरिया का मुँह देखूँ तो क़ैद-ए-नक़्श-ए-हैरत हूँ
जो सहरा घेर ले तो हल्क़ा-ए-ज़ंजीर हो पैदा


सरासर सिलसिला पत्थर का चश्म-ए-नम के घर में है
कोई अब ख़्वाब देखे भी तो क्यूँ ताबीर हो पैदा
मैं इन ख़ाली मनाज़िर की लकीरों में न उलझूँ तो
ख़ुतूत जिस्म से मिलती कोई तस्वीर हो पैदा


लहू में घुल गए जो गुल दोबारा खिल भी सकते हैं
जो मैं चाहूँ तो सीने पर निशान-ए-तीर हो पैदा
85502 viewsghazalHindi