मस्जिद वाली पीरी है शाही मा'जून बने
By abid-razaFebruary 17, 2025
मस्जिद वाली पीरी है शाही मा'जून बने
गद्दी पर जो आ कर बैठे अख़्नातून बने
दोज़ख़ के दरवाज़े खोले बैठे थे शैतान
अहमक़ अपनी जन्नत में जब अफ़लातून बने
गोदामों से साहूकारों के चूहे निकले
बे-गारों की बस्ती में जा कर ता'ऊन बने
गद्दी पर जो आ कर बैठे अख़्नातून बने
दोज़ख़ के दरवाज़े खोले बैठे थे शैतान
अहमक़ अपनी जन्नत में जब अफ़लातून बने
गोदामों से साहूकारों के चूहे निकले
बे-गारों की बस्ती में जा कर ता'ऊन बने
33003 viewsghazal • Hindi