मिरे सफ़र की शुरू'आत होने वाली है
By salim-saleemFebruary 28, 2024
मिरे सफ़र की शुरू'आत होने वाली है
ये काएनात मिरी ज़ात होने वाली है
सुनो कि घर पे कई ख़्वाब मुंतज़िर होंगे
चलो यहाँ से कि अब रात होने वाली है
वो दिन गए कि जुनूँ करते थे सर-ए-बाज़ार
अब अपने घर में करामात होने वाली है
रगों से फूटने वाला है ताज़ा ताज़ा लहू
कि आज उस से मुलाक़ात होने वाली है
ये काएनात मिरी ज़ात होने वाली है
सुनो कि घर पे कई ख़्वाब मुंतज़िर होंगे
चलो यहाँ से कि अब रात होने वाली है
वो दिन गए कि जुनूँ करते थे सर-ए-बाज़ार
अब अपने घर में करामात होने वाली है
रगों से फूटने वाला है ताज़ा ताज़ा लहू
कि आज उस से मुलाक़ात होने वाली है
92944 viewsghazal • Hindi