मिरी ये ज़िंदगी हद से ज़ियादा क्या होगी

By aditya-tiwari-shamsFebruary 22, 2025
मिरी ये ज़िंदगी हद से ज़ियादा क्या होगी
बहुत ज़ियादा भी होगी तो बस फ़ना होगी
किसी कम-‘अक़्ल का कलिमा भी होगा इक बकवास
किसी ज़हीन की गाली भी फ़ल्सफ़ा होगी


भुगत रहा हूँ सज़ा माज़ी की मैं बन कर ख़ार
और आज ख़ार हूँ कल इस की भी सज़ा होगी
तुम्हारे बा'द मुझे मौत से भी क्या होगा
तुम्हारे बा'द मिरी ज़िंदगी भी क्या होगी


मिरे जहान में आने का क्या सबब है 'शम्स'
मिरे जहान से जाने की वजह क्या होगी
72837 viewsghazalHindi