मिल ही आते हैं उसे ऐसा भी क्या हो जाएगा

By ahmad-mushtaqMay 24, 2024
मिल ही आते हैं उसे ऐसा भी क्या हो जाएगा
बस यही ना दर्द कुछ दिल का सिवा हो जाएगा
वो मिरे दिल की परेशानी से अफ़्सुर्दा हो क्यूँ
दिल का क्या है कल को फिर अच्छा भला हो जाएगा


घर से कुछ ख़्वाबों से मिलने के लिए निकले थे हम
क्या ख़बर थी ज़िंदगी से सामना हो जाएगा
रोने लगता हूँ मोहब्बत में तो कहता है कोई
क्या तिरे अश्कों से ये जंगल हरा हो जाएगा


कैसे आ सकती है ऐसी दिल-नशीं दुनिया को मौत
कौन कहता है कि ये सब कुछ फ़ना हो जाएगा
48702 viewsghazalHindi