मिले तो कुछ बात भी करोगे

By shariq-kaifiFebruary 29, 2024
मिले तो कुछ बात भी करोगे
कि बस उसे देखते रहोगे
ये लफ़्ज़ तो मुंतख़ब किए थे
हमारी हर बात कब सुनोगे


वो अपने रस्ते में ख़ुद खड़ा है
कहाँ तलक उस का साथ दोगे
ये वह्म भी छोड़ दो कि अब तुम
किसी के छूने से जी उठोगे


जो बात अब खुल चुकी है उस को
दिलों में रख के भी क्या करोगे
चलो इसी ज़िंदगी को जी लें
कहानी बन के भी क्या करोगे


74298 viewsghazalHindi