मिलने वालो रिश्तों में क्यों आते हो

By shakeel-azmiFebruary 29, 2024
मिलने वालो रिश्तों में क्यों आते हो
ऐसे-वैसे कपड़ों में क्यों आते हो
अपने चेहरे में आओ पहचाने जाओ
इन की उन की शक्लों में क्यों आते हो


ज़ात छुपाना ख़ुद को धोखा देना है
काँटे हो तो फूलों में क्यों आते हो
सच्चे जज़्बों दिल में सुलगो शे'र बनो
आँसू बन कर आँखों में क्यों आते हो


पागल ग़ुस्सो रूह में उतरो प्यार बनो
गाली बन कर बातों में क्यों आते हो
तुम से मेरा क्या रिश्ता है कुछ तो नहीं
तो फिर मेरे ख़्वाबों में क्यों आते हो


48997 viewsghazalHindi