मुझे किसी ने बताया ख़ुदा है मेरे साथ

By abdurrahman-mominOctober 22, 2020
मुझे किसी ने बताया ख़ुदा है मेरे साथ
मैं क्या बताऊँ उसे और क्या है मेरे साथ
तुझे यक़ीं नहीं आएगा पर हक़ीक़त है
ये तू नहीं है कोई दूसरा है मेरे साथ


ये मुश्किलात भी अब मेरे साथ रहती हैं
ये जानती हैं कि मुश्किल-कुशा है मेरे साथ
मैं क्या बताऊँ तुझे याद क्या दिलाऊँ तुझे
तू जानता है जो तू ने किया है मेरे साथ


अगर वफ़ा को बताऊँ वफ़ा भी चीख़ पड़े
वफ़ा के नाम पे जो कुछ हुआ है मेरे साथ
सितम तो ये है कि मैं ने उसे भी छोड़ दिया
जो सब को छोड़ के तन्हा खड़ा है मेरे साथ


किसी से कोई शिकायत नहीं मुझे 'मोमिन'
जो होना चाहिए वो हो रहा है मेरे साथ
15471 viewsghazalHindi