मुझे सँभालने से पेशतर वो मेरा था
By sajid-raheemFebruary 28, 2024
मुझे सँभालने से पेशतर वो मेरा था
ये रोग पालने से पेशतर वो मेरा था
वही ख़ुदा जो कहीं आसमाँ में रहता है
दु'आएँ टालने से पेशतर वो मेरा था
मुझे तलाश है उस ना-मुराद सिक्के की
जिसे उछालने से पेशतर वो मेरा था
मिरे सवाल उसे मुझ से दूर करते गए
मिरे खंगालने से पेशतर वो मेरा था
तमाम शहर उसे देख देख जीता है
ये ज़ो'म पालने से पेशतर वो मेरा था
उड़ान भरते ही पंछी ये बात भूल गया
कि पर निकालने से पेशतर वो मेरा था
ये रोग पालने से पेशतर वो मेरा था
वही ख़ुदा जो कहीं आसमाँ में रहता है
दु'आएँ टालने से पेशतर वो मेरा था
मुझे तलाश है उस ना-मुराद सिक्के की
जिसे उछालने से पेशतर वो मेरा था
मिरे सवाल उसे मुझ से दूर करते गए
मिरे खंगालने से पेशतर वो मेरा था
तमाम शहर उसे देख देख जीता है
ये ज़ो'म पालने से पेशतर वो मेरा था
उड़ान भरते ही पंछी ये बात भूल गया
कि पर निकालने से पेशतर वो मेरा था
51924 viewsghazal • Hindi