मुश्किल को उस ने सब की आसान कर दिया है
By aadarsh-dubeyFebruary 25, 2024
मुश्किल को उस ने सब की आसान कर दिया है
मौजूदगी का अपनी ए'लान कर दिया है
बैठे हुए हैं पत्थर शीशों का जिस्म पहने
महफ़िल ने तेरी सब को हैरान कर दिया है
इतनी जगह कहाँ थी रख पाएँ सारी दुनिया
कुछ इस लिए भी दिल को वीरान कर दिया है
हैरान हैं हवाएँ मौसम भी है परेशाँ
झोंके को उस ने कैसे तूफ़ान कर दिया है
मैं चाह के भी उस को शायद न भूल पाता
ऐ वक़्त तू ने मुझ पर एहसान कर दिया है
मौजूदगी का अपनी ए'लान कर दिया है
बैठे हुए हैं पत्थर शीशों का जिस्म पहने
महफ़िल ने तेरी सब को हैरान कर दिया है
इतनी जगह कहाँ थी रख पाएँ सारी दुनिया
कुछ इस लिए भी दिल को वीरान कर दिया है
हैरान हैं हवाएँ मौसम भी है परेशाँ
झोंके को उस ने कैसे तूफ़ान कर दिया है
मैं चाह के भी उस को शायद न भूल पाता
ऐ वक़्त तू ने मुझ पर एहसान कर दिया है
44969 viewsghazal • Hindi