मुस्कुरा कर गुज़र गया कोई
By zeeshan-kavishMarch 1, 2024
मुस्कुरा कर गुज़र गया कोई
मुझ पे जादू- सा कर गया कोई
पहले तन्हाइयों से डरता था
अब ज़माने से डर गया कोई
ये लगा रूह जिस्म छोड़ गई
जब मुझे छोड़ कर गया कोई
जब से देखा उसे रक़ीब के साथ
मेरे दिल से उतर गया कोई
गिर पड़ी दिल पे एक बिजली सी
कर के वा'दा मुकर गया कोई
मुझ पे जादू- सा कर गया कोई
पहले तन्हाइयों से डरता था
अब ज़माने से डर गया कोई
ये लगा रूह जिस्म छोड़ गई
जब मुझे छोड़ कर गया कोई
जब से देखा उसे रक़ीब के साथ
मेरे दिल से उतर गया कोई
गिर पड़ी दिल पे एक बिजली सी
कर के वा'दा मुकर गया कोई
95426 viewsghazal • Hindi