न जाओ घर अभी तो रात है बादल भी काले हैं

By qamar-jalalviFebruary 28, 2024
न जाओ घर अभी तो रात है बादल भी काले हैं
अज़ाँ समझे हो तुम जिस को किसी बेकस के नाले हैं
तुम अपने ज़ुल्म का महशर में कर लो इन से अंदाज़ा
ये जितने हैं ख़ुदा के सामने फ़रियाद वाले हैं


'क़मर' तस्बीह पढ़ते जा रहे हैं सू-ए-मय-ख़ाना
कोई देखे तो ये समझे बड़े अल्लाह वाले हैं
60534 viewsghazalHindi