न कहो 'इलाज किया नहीं
By shariq-kaifiFebruary 29, 2024
न कहो 'इलाज किया नहीं
रहा फ़ाएदा सो हुआ नहीं
मुझे सिर्फ़ इस की सज़ा मिली
कि मैं बे-गुनाह लगा नहीं
यही शुक्र है मिरा फ़ैसला
किसी और दिन पे टला नहीं
उसे यार कहिए तो किस तरह
जो था घर में और मिला नहीं
जो सुना वो सुनने का ढोंग था
जो कहा वो याद रहा नहीं
मिरे नाम लाख शिकार हों
प ये जाल मैं ने बुना नहीं
बिला-वज्ह आफ़तें मोल लीं
कहीं दौर जाने का था नहीं
रहा फ़ाएदा सो हुआ नहीं
मुझे सिर्फ़ इस की सज़ा मिली
कि मैं बे-गुनाह लगा नहीं
यही शुक्र है मिरा फ़ैसला
किसी और दिन पे टला नहीं
उसे यार कहिए तो किस तरह
जो था घर में और मिला नहीं
जो सुना वो सुनने का ढोंग था
जो कहा वो याद रहा नहीं
मिरे नाम लाख शिकार हों
प ये जाल मैं ने बुना नहीं
बिला-वज्ह आफ़तें मोल लीं
कहीं दौर जाने का था नहीं
26461 viewsghazal • Hindi