नहीं हिम्मत तो ऐसा कीजिएगा
By shariq-kaifiFebruary 29, 2024
नहीं हिम्मत तो ऐसा कीजिएगा
शराफ़त से गुज़ारा कीजिएगा
वगर्ना हम कभी राज़ी न होंगे
हमें धोके से अच्छा कीजिएगा
वो ज़ेहनों का सफ़र जो रह गया था
उसे रस्ते में पूरा कीजिएगा
मिरे ही वास्ते ये दर्द कम है
कहाँ दुनिया से हिस्सा कीजिएगा
चुना है आप को सौ दुश्मनों में
जवाबी वार अच्छा कीजिएगा
बहुत मुश्किल हुनर है बेवफ़ाई
इसी में नाम पैदा कीजिएगा
शराफ़त से गुज़ारा कीजिएगा
वगर्ना हम कभी राज़ी न होंगे
हमें धोके से अच्छा कीजिएगा
वो ज़ेहनों का सफ़र जो रह गया था
उसे रस्ते में पूरा कीजिएगा
मिरे ही वास्ते ये दर्द कम है
कहाँ दुनिया से हिस्सा कीजिएगा
चुना है आप को सौ दुश्मनों में
जवाबी वार अच्छा कीजिएगा
बहुत मुश्किल हुनर है बेवफ़ाई
इसी में नाम पैदा कीजिएगा
27611 viewsghazal • Hindi