नक़्श डरेगा जंगल में
By sahil-ahmadNovember 15, 2020
नक़्श डरेगा जंगल में
साँप मिलेगा जंगल में
वहशी जलती उँगली से
पेड़ गिनेगा जंगल में
टूट के साया पेड़ों से
रक़्स करेगा जंगल में
ख़ुद-रौ पौदे आँसू के
फूल खिलेगा जंगल में
चलता-फिरता साया भी
अब न मिलेगा जंगल में
शेर गुफा से निकलेगा
शोर मचेगा जंगल में
नख़्ल-ए-मुरव्वत कटते ही
शहर उगेगा जंगल में
बैर न करना मिट्टी से
क़र्ज़ उगेगा जंगल में
बूढ़ा तोता किस किस को
याद करेगा जंगल में
साँप मिलेगा जंगल में
वहशी जलती उँगली से
पेड़ गिनेगा जंगल में
टूट के साया पेड़ों से
रक़्स करेगा जंगल में
ख़ुद-रौ पौदे आँसू के
फूल खिलेगा जंगल में
चलता-फिरता साया भी
अब न मिलेगा जंगल में
शेर गुफा से निकलेगा
शोर मचेगा जंगल में
नख़्ल-ए-मुरव्वत कटते ही
शहर उगेगा जंगल में
बैर न करना मिट्टी से
क़र्ज़ उगेगा जंगल में
बूढ़ा तोता किस किस को
याद करेगा जंगल में
17910 viewsghazal • Hindi