नालाँ हुआ है जल कर सीने में मन हमारा
By abroo-shah-mubarakMay 20, 2024
नालाँ हुआ है जल कर सीने में मन हमारा
पिंजरे में बोलता है गर्म आज अगन हमारा
पीरी कमान की जूँ माने' नहीं अकड़ कूँ
है ज़ो'फ़ बीच दूना अब बाँकपन हमारा
चलता है जीव जिस पर जाते हैं उस के पीछे
सौदे में 'इश्क़ के है अब ये चलन हमारा
मिलने की हिकमतें सब आती हैं हम को इक इक
गो बू-अली हो लौंडा खाता है फ़न हमारा
मज्लिस में 'आशिक़ों की और ही बहार हो जा
आवे जभी रंगीला गुल-पैरहन हमारा
इस वक़्त जान प्यारे हम पावते हैं जी सा
लगता है जब बदन से तेरे बदन हमारा
ये मुस्कुराओना है तो किस तरह जियूँगा
तुम को तो ये हँसी है पर है मरन हमारा
'इज़्ज़त है जौहरी की जो क़ीमती हो गौहर
है 'आबरू' हमन कूँ जग में सुख़न हमारा
पिंजरे में बोलता है गर्म आज अगन हमारा
पीरी कमान की जूँ माने' नहीं अकड़ कूँ
है ज़ो'फ़ बीच दूना अब बाँकपन हमारा
चलता है जीव जिस पर जाते हैं उस के पीछे
सौदे में 'इश्क़ के है अब ये चलन हमारा
मिलने की हिकमतें सब आती हैं हम को इक इक
गो बू-अली हो लौंडा खाता है फ़न हमारा
मज्लिस में 'आशिक़ों की और ही बहार हो जा
आवे जभी रंगीला गुल-पैरहन हमारा
इस वक़्त जान प्यारे हम पावते हैं जी सा
लगता है जब बदन से तेरे बदन हमारा
ये मुस्कुराओना है तो किस तरह जियूँगा
तुम को तो ये हँसी है पर है मरन हमारा
'इज़्ज़त है जौहरी की जो क़ीमती हो गौहर
है 'आबरू' हमन कूँ जग में सुख़न हमारा
73479 viewsghazal • Hindi