नाम तुम्हारा भूल गए हम
By shariq-kaifiFebruary 29, 2024
नाम तुम्हारा भूल गए हम
देखो क्या-क्या भूल गए हम
मुड़ कर ऐसे देखा उस ने
पीछा करना भूल गए हम
आह तख़य्युल की वो उड़ानें
पैरों चलना भूल गए हम
किस मुश्किल से भीड़ जुटाई
और तमाशा भूल गए हम
यूँ गुज़रे हैं तेरी गली से
जैसे रस्ता भूल गए हम
ऐसे पड़े इक मौज के पीछे
अपना दरिया भूल गए हम
बात निकल आई इक ऐसी
बातें करना भूल गए हम
मुश्किल से तो घर पहचाना
घर में कमरा भूल गए हम
देखो क्या-क्या भूल गए हम
मुड़ कर ऐसे देखा उस ने
पीछा करना भूल गए हम
आह तख़य्युल की वो उड़ानें
पैरों चलना भूल गए हम
किस मुश्किल से भीड़ जुटाई
और तमाशा भूल गए हम
यूँ गुज़रे हैं तेरी गली से
जैसे रस्ता भूल गए हम
ऐसे पड़े इक मौज के पीछे
अपना दरिया भूल गए हम
बात निकल आई इक ऐसी
बातें करना भूल गए हम
मुश्किल से तो घर पहचाना
घर में कमरा भूल गए हम
67653 viewsghazal • Hindi