नींद की वादियों के अच्छे ख़्वाब

By sumaira-khalidFebruary 29, 2024
नींद की वादियों के अच्छे ख़्वाब
काश होते कभी तो सच्चे ख़्वाब
लाली आँखों की बे-सबब तो नहीं
आँख में रह गए हैं कच्चे ख़्वाब


जोड़ लो तुम ख़याल कुछ ख़ुश-कुन
कौन कहता है देखो सच्चे ख़्वाब
जिन की ता'बीर हम से रूठी रही
पलकें मूँदें तो पाए सच्चे ख़्वाब


सुन के अहवाल सब वो कहने लगे
देखते हैं हुज़ूर बच्चे ख़्वाब
'उम्र बस वाहिमों में गुज़री है
देख पाते कहाँ से अच्छे ख़्वाब


39060 viewsghazalHindi