एक नाम ही के बाइ'स अदब है कमाल है
By om-prakash-meghwanshiNovember 12, 2020
एक नाम ही के बाइ'स अदब है कमाल है
दिखता नहीं है फिर भी वो रब है कमाल है
होते हुए भी मेरा यहाँ कुछ नहीं अज़ीज़
वो है नहीं पर उस का ये सब है कमाल है
मैं ख़ाक था सो ख़ाक को फिर ख़ाक होना है
ये वाक़िआ' भी दुख का सबब है कमाल है
दिखता नहीं है फिर भी वो रब है कमाल है
होते हुए भी मेरा यहाँ कुछ नहीं अज़ीज़
वो है नहीं पर उस का ये सब है कमाल है
मैं ख़ाक था सो ख़ाक को फिर ख़ाक होना है
ये वाक़िआ' भी दुख का सबब है कमाल है
83713 viewsghazal • Hindi