फिर बपा शहर में अफ़रातफ़री कर जाए
By aftab-iqbal-shamimMay 22, 2024
फिर बपा शहर में अफ़रातफ़री कर जाए
कोई ये सूखी हुई डार हरी कर जाए
जब भी इक़रार की कुछ रौशनियाँ जम' करूँ
मेरी तरदीद मिरी बे-बसरी कर जाए
मादन-ए-शब से निकाले ज़र-ए-ख़ुश्बू आ कर
आए ये मो'जिज़ा बाद-ए-सहरी कर जाए
कसरतें आएँ नज़र ज़ात की यकताई में
ये तमाशा कभी आशुफ़्ता-सरी कर जाए
लम्हा मुंसिफ़ भी है मुजरिम भी है मजबूरी का
फ़ाएदा शक का मुझे दे के बरी कर जाए
उस का मेआ'र ही क्या रोज़ बदल जाता है
छोड़िए! वो जो अगर ना-क़दरी कर जाए
कोई ये सूखी हुई डार हरी कर जाए
जब भी इक़रार की कुछ रौशनियाँ जम' करूँ
मेरी तरदीद मिरी बे-बसरी कर जाए
मादन-ए-शब से निकाले ज़र-ए-ख़ुश्बू आ कर
आए ये मो'जिज़ा बाद-ए-सहरी कर जाए
कसरतें आएँ नज़र ज़ात की यकताई में
ये तमाशा कभी आशुफ़्ता-सरी कर जाए
लम्हा मुंसिफ़ भी है मुजरिम भी है मजबूरी का
फ़ाएदा शक का मुझे दे के बरी कर जाए
उस का मेआ'र ही क्या रोज़ बदल जाता है
छोड़िए! वो जो अगर ना-क़दरी कर जाए
25960 viewsghazal • Hindi