फिर एक दूसरी हिजरत नहीं ज़मीन नहीं
By akash-arshMay 30, 2024
फिर एक दूसरी हिजरत नहीं ज़मीन नहीं
ये मेरी ममलिकत-ए-दर्द मुझ से छीन नहीं
नवाह-ए-याद की दिल ने मुसाफ़िरत छोड़ी
कि एक शख़्स भी उस कुंज का मकीन नहीं
ग़ुबार-बस्ता सितारों से भर चुका आँखें
वो क़ाफ़िला
कि किसी सुब्ह का अमीन नहीं
मैं तेरे हदिया-ए-फुर्क़त पे कैसे नाज़ाँ हूँ
मिरी जबीं पे तिरा ज़ख़्म तक हसीन नहीं
सफ़र में हूँ कि नहीं सोचता रहूँगा 'अर्श'
ज़मीं ज़मान नहीं और ज़माँ ज़मीन नहीं
ये मेरी ममलिकत-ए-दर्द मुझ से छीन नहीं
नवाह-ए-याद की दिल ने मुसाफ़िरत छोड़ी
कि एक शख़्स भी उस कुंज का मकीन नहीं
ग़ुबार-बस्ता सितारों से भर चुका आँखें
वो क़ाफ़िला
कि किसी सुब्ह का अमीन नहीं
मैं तेरे हदिया-ए-फुर्क़त पे कैसे नाज़ाँ हूँ
मिरी जबीं पे तिरा ज़ख़्म तक हसीन नहीं
सफ़र में हूँ कि नहीं सोचता रहूँगा 'अर्श'
ज़मीं ज़मान नहीं और ज़माँ ज़मीन नहीं
44254 viewsghazal • Hindi