क़ब्र की आग़ोश में उतरी नहीं

By shariq-kaifiFebruary 29, 2024
क़ब्र की आग़ोश में उतरी नहीं
जिस्म की मिट्टी अभी मिट्टी नहीं
जैसे अब भी पूछती हो वो नज़र
आपने जीने की ज़िद छोड़ी नहीं


ख़ुदकुशी अच्छी नहीं मेरे लिए
भीड़ दुनिया के लिए अच्छी नहीं
दौड़ कर बस तो पकड़ सकते हैं आप
घर पकड़ने की कोई गाड़ी नहीं


54586 viewsghazalHindi