रात दिन चलता है चर्चा क्या कहें

By deepak-qamarOctober 29, 2020
रात दिन चलता है चर्चा क्या कहें
देखते हैं सब तमाशा क्या कहें
सख़्त फंदा है हज़ारों साल का
किस ने बिन गांठों के बाँधा क्या कहें


जुगनुओं का झुण्ड मन में आ बसा
है उजाला या अंधेरा क्या कहें
लेने देने से हुए कितने वो ख़ुश
खा गए दोनों ही धोका क्या कहें


बादलों के पेड़ उग आए घने
कब धनक डालेगी झोला क्या कहें
बैल कोल्हू में है कब से घूमता
कैसी मंज़िल कैसा रस्ता क्या कहें


89461 viewsghazalHindi