रात सर्दी ख़ौफ़ जंगल और मैं

By shakeel-azmiFebruary 29, 2024
रात सर्दी ख़ौफ़ जंगल और मैं
एक लड़की एक कम्बल और मैं
बार होटल फ़िल्म पिकनिक मस्तियाँ
चार दिन जंगल में मंगल और मैं


देर तक करते हैं तेरी गुफ़्तुगू
ऐशट्रे विस्की की बोतल और मैं
रूह तक जलते हुए माथे का शोर
इक हथेली नर्म कोमल और मैं


गाँव मकतब बचपना तख़्ती किताब
खेल थप्पड़ माँ का आँचल और मैं
टूटते रहते हैं मिट्टी के लिए
फूल ख़ुशबू रंग बादल और मैं


भागती सड़कें धुआँ गर्द-ओ-ग़ुबार
ऑटो रिक्शा चौक भागल और मैं
40767 viewsghazalHindi