रक़ीबों को हमराह लाना न छोड़ा

By zaheer-dehlviNovember 27, 2020
रक़ीबों को हमराह लाना न छोड़ा
न छोड़ा मिरा जी जलाना न छोड़ा
बलाएँ ही ले ले के काटी शब-ए-वस्ल
सितमगार ने मुँह छुपाना न छोड़ा


वो कहते हैं ले अब तो सोने दे मुझ को
कोई दिल में अरमाँ पुराना न छोड़ा
वो सीने से लिपटे रहे गो शब-ए-वस्ल
दिल-ए-ज़ार ने तिलमिलाना न छोड़ा


मोहब्बत के बरताव सब छोड़ बैठे
मगर हाँ सताना जलाना न छोड़ा
81659 viewsghazalHindi