रस्ता लम्बा हो तो पियादा मत करना

By shakeel-azmiFebruary 29, 2024
रस्ता लम्बा हो तो पियादा मत करना
घर आने में रात ज़ियादा मत करना
वर्ना दरिया घुस आएगा कमरे में
जाने का उस पार इरादा मत करना


बल्ब बहुत कमज़ोर है मेरे कमरे का
बिजली की मिक़दार ज़ियादा मत करना
तुम तो ख़ुद को मार चुके पर बच्चों को
'मीर' के जैसा सीधा-सादा मत करना


आसमान से जाने अब के क्या टूटे
तारीकी में हाथ कुशादा मत करना
जाओ ख़ुद को रौशन-दान पे रख आओ
लेकिन दीवारों में जादा मत करना


65960 viewsghazalHindi