रोना-धोना सिर्फ़ दिखावा होता है

By shariq-kaifiFebruary 29, 2024
रोना-धोना सिर्फ़ दिखावा होता है
कौन मिरे जाने से तन्हा होता है
उस की टीस नहीं जाती है सारी 'उम्र
पहला धोका पहला धोका होता है


नाम भी उस का याद नहीं रख पाते हम
गलियों गलियों जिसे पुकारा होता है
सारी बातें याद हमें आ जाती हैं
लेकिन जब वो उठने वाला होता है


मर जाता है तंज़ भरे इक जुमले से
कोई कोई तो इतना ज़िंदा होता है
आँसू भी हम ख़र्च वहीं पर करते हैं
जहाँ कोई दिल रखने वाला होता है


बे-मतलब की भीड़ लगाने वालों से
जाने वाला और अकेला होता है
घर में इसे महसूस करो या सहरा में
सन्नाटा तो बस सन्नाटा होता है


अच्छे चेहरे अच्छे चेहरे होते हैं
उन में भी इक अपना वाला होता है
61251 viewsghazalHindi