रोना हो आसान हमारा

By shariq-kaifiFebruary 29, 2024
रोना हो आसान हमारा
इतना कर नुक़्सान हमारा
बात नहीं करनी तो मत कर
चेहरा तो पहचान हमारा


ख़ुश-फ़हमी हो जाएगी हम को
मत रख इतना ध्यान हमारा
पहली चोट में जान गए हम
'इश्क़ नहीं मैदान हमारा


मौत ने आ कर बाँध लिया था
पहले ही सामान हमारा
जीत गया तेरा भोला-पन
हार गया शैतान हमारा


29946 viewsghazalHindi