सभी क़िस्सा कहानी का बुरा अंजाम होता है
By umood-abrar-ahmadMarch 1, 2024
सभी क़िस्सा कहानी का बुरा अंजाम होता है
मोहब्बत छूट जाए तो मोहब्बत नाम होता है
ज़माने-भर की रुस्वाई उठा लेता है कंधे पर
बताओ इस तरह भी दिल कहीं बदनाम होता है
वो मेरा हाल क्या जाने है मेरा हाल जाने क्या
मैं बिल्कुल मुतमइन हूँ ये महज़ इल्ज़ाम होता है
मोहब्बत पूछ के तो की नहीं जाती ज़माने में
ख़ता जो दिल ये कर बैठे तमाशा 'आम होता है
मोहब्बत पा के पत्थर दिल अगर बदला नहीं तेरा
तो फिर उस बे-मुरव्वत का तो बेहिस नाम होता है
मोहब्बत छूट जाए तो मोहब्बत नाम होता है
ज़माने-भर की रुस्वाई उठा लेता है कंधे पर
बताओ इस तरह भी दिल कहीं बदनाम होता है
वो मेरा हाल क्या जाने है मेरा हाल जाने क्या
मैं बिल्कुल मुतमइन हूँ ये महज़ इल्ज़ाम होता है
मोहब्बत पूछ के तो की नहीं जाती ज़माने में
ख़ता जो दिल ये कर बैठे तमाशा 'आम होता है
मोहब्बत पा के पत्थर दिल अगर बदला नहीं तेरा
तो फिर उस बे-मुरव्वत का तो बेहिस नाम होता है
73871 viewsghazal • Hindi