सदफ़ को गौहर-ए-नायाब लिखना

By aleem-saba-navediApril 22, 2023
सदफ़ को गौहर-ए-नायाब लिखना
ग़लत है ज़िंदगी को ख़्वाब लिखना
कोई पूछे तो तुग़्यानी से पहले
उमंगें हो गईं ग़र्क़ाब लिखना


मिरी हस्ती सिमट जाए तो इक दिन
न होने के मिरे अस्बाब लिखना
ख़मोशी का कोई पूछे सबब तो
शिकन-आलूद हैं आ'साब लिखना


नए लोगों की चाहत मतलबी है
पुरानी चाहतों का बाब लिखना
'नवेदी' से अगर पूछें घटाएँ
है ज़ख़्मों से 'सबा' शादाब लिखना


13885 viewsghazalHindi