सहारा मैं नहीं बनता अगर उदासी का
By ahmad-kamal-hashmiMay 24, 2024
सहारा मैं नहीं बनता अगर उदासी का
ठिकाना होता कहाँ और किधर उदासी का
वबाई शक्ल बना ली है इस मरज़ ने अब
शिकार होने लगा हर बशर उदासी का
बिला-सबब भी कभी दिल उदास होता है
कोई जवाज़ नहीं होता हर उदासी का
हर एक मोड़ से रस्ता नया निकलता है
तमाम होता नहीं है सफ़र उदासी का
मैं तेरी चारागरी को सलाम करता हूँ
मगर 'इलाज नहीं चारागर उदासी का
बस एक बार उसे मैं ने उदास देखा था
है आज तक मिरे दिल पर असर उदासी का
ख़ुशी का अपना मज़ा जो है सो है अपनी जगह
मज़ा इक अपना अलग है मगर उदासी का
दरून-ए-ख़ाना भी वो है बरून-ए-ख़ाना भी
'कमाल' घर है तुम्हारा कि घर उदासी का
ठिकाना होता कहाँ और किधर उदासी का
वबाई शक्ल बना ली है इस मरज़ ने अब
शिकार होने लगा हर बशर उदासी का
बिला-सबब भी कभी दिल उदास होता है
कोई जवाज़ नहीं होता हर उदासी का
हर एक मोड़ से रस्ता नया निकलता है
तमाम होता नहीं है सफ़र उदासी का
मैं तेरी चारागरी को सलाम करता हूँ
मगर 'इलाज नहीं चारागर उदासी का
बस एक बार उसे मैं ने उदास देखा था
है आज तक मिरे दिल पर असर उदासी का
ख़ुशी का अपना मज़ा जो है सो है अपनी जगह
मज़ा इक अपना अलग है मगर उदासी का
दरून-ए-ख़ाना भी वो है बरून-ए-ख़ाना भी
'कमाल' घर है तुम्हारा कि घर उदासी का
86902 viewsghazal • Hindi