सर में सौदा-ए-वफ़ा रखते हैं
By akhtar-saeed-khanJune 1, 2024
सर में सौदा-ए-वफ़ा रखते हैं
हम भी इस 'अह्द में क्या रखते हैं
वास्ता जिस का तिरे ग़म से न हो
हम वो हर काम उठा रखते हैं
बिन खिली एक कली पहलू में
हम भी ऐ बाद-ए-सबा रखते हैं
बुत-कदे वालो तुम्हें कुछ बोलो
वो तो चुप हैं जो ख़ुदा रखते हैं
ग़ैरत-ए-इश्क़ कोई राह निकाल
ज़ुल्म वो सब पे रवा रखते हैं
क्या सलीक़ा है सितमगारी का
रुख़ पे दामान-ए-हया रखते हैं
चारा-साज़ान-ए-ज़माना ऐ दिल
ज़हर देते हैं दवा रखते हैं
नग़्मा-ए-शौक़ हो या नाला-ए-दिल
दर्द-मंदाना सदा रखते हैं
दिल की ता'मीर को ढा कर 'अख़्तर'
वो मोहब्बत की बिना रखते हैं
हम भी इस 'अह्द में क्या रखते हैं
वास्ता जिस का तिरे ग़म से न हो
हम वो हर काम उठा रखते हैं
बिन खिली एक कली पहलू में
हम भी ऐ बाद-ए-सबा रखते हैं
बुत-कदे वालो तुम्हें कुछ बोलो
वो तो चुप हैं जो ख़ुदा रखते हैं
ग़ैरत-ए-इश्क़ कोई राह निकाल
ज़ुल्म वो सब पे रवा रखते हैं
क्या सलीक़ा है सितमगारी का
रुख़ पे दामान-ए-हया रखते हैं
चारा-साज़ान-ए-ज़माना ऐ दिल
ज़हर देते हैं दवा रखते हैं
नग़्मा-ए-शौक़ हो या नाला-ए-दिल
दर्द-मंदाना सदा रखते हैं
दिल की ता'मीर को ढा कर 'अख़्तर'
वो मोहब्बत की बिना रखते हैं
46672 viewsghazal • Hindi