सारी दुनिया को भुलाने लग जाएँ
By salim-saleemFebruary 28, 2024
सारी दुनिया को भुलाने लग जाएँ
ख़ुद को तस्लीम कराने लग जाएँ
अपना क्या है कि तिरी महफ़िल में
आने लग जाएँ कि जाने लग जाएँ
अपनी मिट्टी को बदन करना है
चाक पर ख़ुद को चढ़ाने लग जाएँ
नींद आँखों से हुई कोसों दूर
मेरे सब ख़्वाब सिरहाने लग जाएँ
तुम भी मर जाओ किसी दिन मिरी जाँ
हम भी इक रोज़ ठिकाने लग जाएँ
ख़ुद को तस्लीम कराने लग जाएँ
अपना क्या है कि तिरी महफ़िल में
आने लग जाएँ कि जाने लग जाएँ
अपनी मिट्टी को बदन करना है
चाक पर ख़ुद को चढ़ाने लग जाएँ
नींद आँखों से हुई कोसों दूर
मेरे सब ख़्वाब सिरहाने लग जाएँ
तुम भी मर जाओ किसी दिन मिरी जाँ
हम भी इक रोज़ ठिकाने लग जाएँ
96151 viewsghazal • Hindi