सौदा बराए ज़िंदगी आसान कर दिया
By abbas-qamarDecember 16, 2024
सौदा बराए ज़िंदगी आसान कर दिया
जो बिक नहीं रहा था उसे दान कर दिया
पूरी ग़ज़ल का लुत्फ़ उठा ही नहीं सके
मतले' ने इस क़दर हमें हैरान कर दिया
महफ़िल में कोई हुस्न का मिसरा' अगर मिला
इतने सुनाए शे'र कि दीवान कर दिया
पानी पहन के दौड़ लगा दी गली गली
दरिया ने खेल खेल में नुक़्सान कर दिया
हम तोड़ने गए थे नसीहत की बोटियाँ
ऑर्डर जनाब-ए-शैख़ ने जलपान कर दिया
मुश्किल में पड़ गए तिरे चक्कर में ख़ुद मगर
ख़ुश हैं कि रास्ता तिरा आसान कर दिया
सच्चाइयों ने ख़्वाब के सब खे़मे ढा दिए
और 'आशिक़ों को बे-सर-ओ-सामान कर दिया
जो बिक नहीं रहा था उसे दान कर दिया
पूरी ग़ज़ल का लुत्फ़ उठा ही नहीं सके
मतले' ने इस क़दर हमें हैरान कर दिया
महफ़िल में कोई हुस्न का मिसरा' अगर मिला
इतने सुनाए शे'र कि दीवान कर दिया
पानी पहन के दौड़ लगा दी गली गली
दरिया ने खेल खेल में नुक़्सान कर दिया
हम तोड़ने गए थे नसीहत की बोटियाँ
ऑर्डर जनाब-ए-शैख़ ने जलपान कर दिया
मुश्किल में पड़ गए तिरे चक्कर में ख़ुद मगर
ख़ुश हैं कि रास्ता तिरा आसान कर दिया
सच्चाइयों ने ख़्वाब के सब खे़मे ढा दिए
और 'आशिक़ों को बे-सर-ओ-सामान कर दिया
43539 viewsghazal • Hindi