सय्याद कह रहा है रिहाई न देंगे हम

By shamim-danishFebruary 29, 2024
सय्याद कह रहा है रिहाई न देंगे हम
अपनी है ज़िद क़फ़स में दिखाई न देंगे हम
अब जुर्म-ए-‘आशिक़ी पे सफ़ाई न देंगे हम
जाती है जान जाए दुहाई न देंगे हम


हम दास्तान-ए-'इश्क़ हैं हम को यहीं सुनो
महशर के शोर में तो सुनाई न देंगे हम
अब भी जो मुत्तहिद न हुए हम तो देखना
नक़्शे पे कल जहाँ के दिखाई न देंगे हम


'दानिश' हैं हम चराग़-ए-सहर की तरह यहाँ
होते ही सुब्ह तुम को दिखाई न देंगे हम
63955 viewsghazalHindi