शब-ए-विसाल के सारे सितारे डूब गए
By salim-saleemFebruary 28, 2024
शब-ए-विसाल के सारे सितारे डूब गए
हमारे साथ कोई रौशनी नहीं आई
निगार-ख़ाना बनाया था हम ने दिल को बहुत
मगर यहाँ पे कभी वो परी नहीं आई
किसी के हिज्र ने पत्थर बना दिया था हमें
बदन में वस्ल के दिन थरथरी नहीं आई
हमारे साथ कोई रौशनी नहीं आई
निगार-ख़ाना बनाया था हम ने दिल को बहुत
मगर यहाँ पे कभी वो परी नहीं आई
किसी के हिज्र ने पत्थर बना दिया था हमें
बदन में वस्ल के दिन थरथरी नहीं आई
69890 viewsghazal • Hindi